उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री ने राजगढ़ में सुनी जनसमस्याएं

नाहन, 9 जून (हि.स.) ।उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान रविवार को राजगढ़ स्थित विश्राम गृह परिसर में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी।इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात की और क्षेत्र की सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखी।

उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री ने इनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंप दिया।उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई सभी मांगो को वह प्रदेश सरकार के समक्ष गम्भीरता से उठाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर