उप्र में हीटवेब से 51 की गई जान, सबसे ज्यादा 15 मौतें सोनभद्र में हुईं

लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हीटवेब से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या राहत आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को साझा की है। इस जानकारी में प्रदेश में अब तक 51 लोगों की मौत हीट वेव से होने से रिकार्ड में दर्ज की गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा सोनभद्र जनपद में 15 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं।

प्रदेश के हीट वेव के प्रकोप से मरने वालों में बुंदेलखण्ड के चित्रकूट जिले में तीन, महोबा में 13 की मौतें हुई हैं। वहीं प्रदेश के सेन्ट्रल जोन के मैनपुरी और औरैया जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। जबकि प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के मिर्जापुर जनपद में 14, संत कबीर नगर में दो, आजमगढ़ और चंदौली में एक-एक व्यक्ति मौत हुई हैं।

प्रदेश के नौ जनपदों को छोड़ दिया जाये तो बाकी जिलों में हुई मौत को राहत कार्यालय ने हीट वेब से हुई मौत नहीं माना है। दूसरे जनपदों में हुई लोगों की मृत्यु का कारण कुछ और ही निकल कर आई हैं। राहत आयुक्त कार्यालय से जारी आंकड़ें में नौ जनपदों में अब तक 51 व्यक्तियों की मौत हुई हैं। जिसकी सम्पूर्ण जानकरी में मरने की तिथि, नाम, पता राहत कार्यालय से जारी की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित

   

सम्बंधित खबर