जोजिला के पास पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

श्रीनगर, 16 जून (हि.स.)। रविवार को गांदरबल जिले के जोजिला के पास पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि जोजिला के पास एक ऑल्टो कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरे। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएचसी सोनमर्ग में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।गांदरबल पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर