प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया नेपाल भ्रमण का निमंत्रण

काठमांडू, 10 जून (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड कल नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज के मौके पर नरेन्द्र मोदी और प्रचंड की मुलाकात हुई। प्रचंड ने उन्हें नेपाल भ्रमण के लिए निमंत्रित किया।

दोनों नेताओं ने बातचीत में आपसी सहयोग को और अधिक आगे बढ़ाने पर बल दिया। प्रचंड के साथ मौजूद उनकी बेटी गंगा दाहाल ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के विकास में हर तरह का सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ, माता जानकी व गौतम बुद्ध की धरती पर आना उनके लिए हमेशा सौभाग्य का विषय रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर