वन विभाग ने शाल पेड़ की लकड़ियां जब्त की

ग्वालपाड़ा (असम), 10 जून (हि.स.)। जिले के कृष्णाई में वन विभाग के अभियान में वन विभाग ने 2 लाख रुपये से अधिक कीमत के शाल पेड़ की लकड़ियां और एक टाटा डीआई वाहन जब्त किया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने आज बताया है कि, कृष्णई वन विभाग ने जिला संरक्षण टीम के साथ मिलकर कृष्णाई के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी की लकड़ी के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की।

इस अभियान में, वन विभाग डाबली हातिमुरा क्षेत्र से लगभग 2 लाख रुपये के शाल पेड़ के तने के साथ एक टाटा डीआई पिकअप वैन को जब्त करने में कामयाब रही। जब्त किए गए शाल पेड़ के तने को कृष्णाई वन कार्यालय ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रकाश/ श्रीप्रकाश/

   

सम्बंधित खबर