अगप की बैठक में लोस चुनाव को लेकर किये गये कई अहम फैसले

गुवाहाटी (असम), 27 फरवरी (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) की नवगठित केंद्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक आज पार्टी अध्यक्ष अतुल बोरा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय आमबारी में हुई।

बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव और पार्टी संगठन पर विशेष रूप से चर्चा की और यह सुनिश्चित करने की रणनीति अपनाई कि असम गण परिषद के उम्मीदवारों के साथ-साथ गठबंधन उम्मीदवार भी भारी मतों के अंतर से जीतें। बूथ स्तर पर संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने के लिए बैठकें और जन संचार कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में कई पदाधिकारियों को पार्टी के वार्षिक एजेंडा (कैलेंडर) का मसौदा तैयार करने का काम सौंपा गया और पार्टी के मुखपत्र ''गणबार्ता'' की संपादकीय समिति और विधान परिषद का भी गठन किया गया।

बैठक में अतुल बोरा ने सभी से आगामी दो महीनों के लोकसभा चुनाव के लिए खुद को सक्रिय रूप से समर्पित करने की अपील की और सभी सदस्यों से पार्टी अनुशासन के अनुसार सभी वर्गों के लोगों के बीच रहकर पार्टी के लिए काम करने का आग्रह किया। अध्यक्ष बोरा ने प्रदेश के विकास के साथ राष्ट्रहित में पार्टी की ताकत बढ़ाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर