नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर किया गंगा पूजन

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर मां बगलामुखी शिव शक्ति पीठ दिल्ली के पीठाधीश्वर गुरू अमर बालक ने सोमवार को हरिद्वार में मां गंगा की पूजा-अर्चना की और लड्डू बांटे।

इस मौके पर पीठाधीश्वर गुरू बालक ने कहा कि देश को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है, जिसमें कठोर निर्णय लेने की क्षमता हो।

पीठाधीश्वर गुरू अमर बालक दिल्ली से हरिद्वार 5 दिन व 5 रात विशेष पूजा करने आए थे। पांच दिन से पूजा कर रहे थे। उन्होंने बीती रात ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी पर पूजा की थी। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनका संकल्प पूर्ण हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर