जगत प्रकाश नड्डा ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। जगत प्रकाश नड्डा ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में आज कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपतराव और अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।

इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने ट्वीट करके आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत ने विकास, नवाचार और समृद्धि को बढ़ावा देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अथक प्रयास करेंगे। हम प्रत्येक नागरिक के लिए एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी भविष्य की ओर यात्रा शुरू करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रगति और विकास की हमारी यात्रा में कोई भी पीछे न रह जाए।

हिंदुस्तान समाचार /विजयलक्ष्मी /दधिबल

   

सम्बंधित खबर