अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह: 21 जून 2024 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा आयोजन

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।

राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए शनिवार कोे कलक्टर सभागार में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निदेशक ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए समिति प्रभारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही योग स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में 5 सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक एवं राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी जयपुर संभाग डॉ. सीतेश्वर प्रसाद भारद्वाज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी औषध पादप मण्डल डॉ. बत्तीलाल बैरवा, सहायक निदेशक डॉ. समय सिंह एवं डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार इंडियन मेडिसिन बोर्ड डॉ. कमल चन्द शर्मा, उपनिदेशक कैम्प कार्यालय डॉ. घनश्याम मीणा, सहायक निदेशक डॉ. रमेश मीणा एवं डॉ. जगदीश प्रसाद बैरवा, उपनिदेशक जयपुर व डॉ. कैलाश चन्द शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. अंशुमान चतुर्वेदी एवं अन्य समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर