उदारबंद में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

कछार (असम), 11 जून (हि.स.)। कछार जिले के उदारबंद के लाओथाई बस्ती में ट्रेन की चपेट में आने से 90 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान नीलब्रज सिंह के रूप में हुई है।

बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट आ गया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को बरामद कर सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रकाश /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर