डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संभाला केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का कार्यभार

-रामदास अठावले ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का पद संभाल लिया। डॉ. कुमार ने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री रामदास अठावले और बी.एल. वर्मा सहित मंत्रालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इसके साथ रामदास अठावले ने भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि वह सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण के मिशन के लिए काम करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर