कानपुर : पांडु नदी के किनारे महिला का शव मिला, हत्या की आशंका

कानपुर, 12 जून (हि.स.)। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पांडु नदी के किनारे इमलीपुर गांव के पास बुधवार को एक महिला का शव पाया गया। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव कई दिन पुराना है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव के पास पांडु नदी के किनारे बुधवार को एक महिला (35) का शव पाए जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस और फील्ड युनिट मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान उसके कपड़ों से कराने का प्रयास जारी है। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई होगी। शव सड़ चुका और दुर्गन्ध आ रही है। उसकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर