नवादा में पढ़ाई कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, परिजन स्तब्ध

नवादा, 12 जून (हि .स.)। नवादा नगर के कृष्णा नगर मोहल्ले (यादव चौक, वीआईपी कॉलोनी) में एक युवती ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी शैलेंद्र यादव की पुत्री सोनाली कुमारी थी। वह नवादा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सूचना के बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना बाद परिजन भी पहुंच गए हैं।

सदर अस्पताल नवादा में मौजूद पिता ने बताया कि सोनाली नवादा में रहकर पढ़ाई करती थी। सुबह में अपनी बहन से मोबाइल पर बात की थी। 2 घंटे के बाद पुलिस की सूचना आई कि आपकी बच्ची फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या क्यों की इसके बारे में परिजन बताने में असमर्थ रहे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। युवती की आत्महत्या से परिजन स्तब्ध हैं। घर परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर