उत्तराखण्ड मुक्त विवि और डीवीएस कॉलेज के बीच समझौता, शोध के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

हल्द्वानी, 12 जून (हि.स.)। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय एवं डीवीएस कॉलेज देहरादून के बीच अकादमिक और शोध के क्षेत्र में मिलकर काम करने को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों संस्थानों के मध्य यह संयुक्त करार हुआ है। संयुक्त करार पर मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव प्रो. पीडी पंत तथा डीवीएस कॉलेज की तरफ से कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीपी पाण्डेय ने हस्ताक्षर किये।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. पंत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अकादमिक और शोध गतिविधियों में गुणवत्ता और इन्हें प्रोत्साहन देने के के लिए एक दूसरे संस्थानों से अनुबंध किये जाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और शोध में सुधार लाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय लगातार अन्य संस्थानों से अनुबंध कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ राज्य के अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों को मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर