बाल श्रम रोक पाने में सरकार विफल, कर रही है सिर्फ खानापूर्ति :ऐक्टू

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 12 जून (हि.स.)। बाल श्रम मुक्त समाज बनाने के लिए संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ बुधवार को ऐक्टू ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया। इस अवसर पर स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में ऐक्टू एवं संबद्ध यूनियनों ने सीबाल श्रम उन्मूलन और हमारी सरकार विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने की।

विषय प्रवेश करते हुए उन्होंने कहा कि बाल श्रम रोक पाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हुआ है, इसके नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्मूलन अभियान से जुड़े अधिकारी बंद कमरों सिर्फ कागजी योजनाएं बनाते हैं उसे लागू नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा सरकार और उच्च अधिकारी अपने अधिनस्थों को निर्देश जारी कर छुट्टी पा लिया करतें हैं। निचले अधिकारियों द्वारा टास्क फोर्स गठित करने, उसके द्वारा एक–आध छापेमारी के अलावे जमीन पर कोई योजना लागू होती नहीं दिखती है। यही कारण है कि वर्षो से उन्मूलन कार्यक्रम चलाए जाने और इसके नाम पर सरकार द्वारा अरबों की राशि खर्च किए जाने के बावजूद बाल श्रम का खात्मा नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर