पहल: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुंचेगा

योजना में 45000/- प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम रुपये 108000/- का अनुदान

वाराणसी, 12 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए सरकार ने पहल किया है। इस योजना के लाभ के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन करने पर रुपये 45000/- प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम रुपये 108000/- का अनुदान मिल रहा है। इस पोर्टल का अपडेट कर पुनः चालू कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बुधवार को सभी विभागों को निर्देशित करते हुए लक्ष्य आवंटित किया। जिससे जनपद वाराणसी में सभी विद्युत उपभोक्ता अपने घरों की छत पर सोलर रूपटाफ प्लाण्ट अनुदान में स्थापित करवाकर सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली प्राप्त करें एवं अपने विद्युत बिल में बचत कर सकें। पोर्टल के किसी भी पंजीकृत वेंडर से, दो किलोवाट के लिए बाजार दरों पर लगभग 120000.00 का भुगतान करना होगा एवं सोलर प्लाण्ट का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त रुपये 90000.00 का अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त हो जायेगा। इस सोलर पावर प्लाण्ट के लिए लगभग 16 वर्ग मीटर से लेकर 20 वर्ग मीटर छत का क्षेत्रफल की आवश्यकता होगी। उपभोक्ता योजना का जल्द लाभ लेने के लिए स्वयं अथवा कम्प्यूटर सेवा केन्द्र व यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन/अपने विद्युत विभाग कार्यालय/विद्युत पावर हाऊस से मदद लेकर अपना पंजीकरण एवं आवेदन पोर्टल पर आनलाईन करवाये। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देख लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

   

सम्बंधित खबर