गृह कलह से ऊब कर दुकानदार ने की आत्महत्या

जौनपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पचवर डगरा के पास सोमवार की दोपहर बाद डीईएमयू से कटकर सुरहुरपुर निवासी सुबास यादव 55 की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह को लेकर सुबास यादव बहुत परेशान थे। सम्भवतः इसी वजह से उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की छितौना में पान की दुकान थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक दो पुत्र और दो पुत्रियों को पिता था, सभी की शादी हो चुकी थी।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं प्राप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार /विश्व प्रकाश/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर