महिला समेत तीन चोर गिरफ्तार, 70 हजार नकद और आभूषण बरामद

कानपुर, 13 जून (हि.स.)। ऑटो में बैठा कर सवारियों को निशाना बनाने वाले तीन चोरों को कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। चोरों के कब्जे से 70 हजार रुपये नकद और आभूषण बरामद हुए हैं।

डीसीपी मध्य आरएस गौतम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पांच जून को श्वेता त्रिपाठी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरी। स्टेशन के बाहर घंटाघर से उसने एक ऑटो बुक किया और शास्त्री नगर काकादेव घर में पहुंचकर ऑटो से अपना सामान उतारने लगी। इसी बीच मौका पाकर ऑटो चालक श्वेता का एक बैग लेकर फरार हो गया। जब वह बाहर आई तो ऑटो नहीं था और बैग में दस्तावेज, चार हजार रुपये और कुछ ज्वेलरी भी थी। इस पर श्वेता के पिता ने थाना में तहरीर दी और उप निरीक्षक दिलीप सिंह को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक महिला भी है। पूछताछ में पता चला कि यह सभी लोग मिलकर इसी तरह सवारियों के साथ घटना को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार हुए चोरों में सनिगवां में रहने वाला मूलत: कौशाम्बी जनपद का ओम शंकर पटेल, लाल बंगला का सत्यम और फजलगंज की शानू है। इनके पास से 70 हजार रुपये नकद जो ज्वेलरी बेचने में इन्हें मिले थे, इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त ऑटो और पीली धातु की कुछ ज्वेलरी हैं जिसमें अंगूठी, टॉप्स आदि हैं। आरोपितों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

   

सम्बंधित खबर