शिक्षा विभाग का अम्बुवासी मेले की अवधि में गुवाहाटी में परीक्षा नहीं कराने का आदेश

गुवाहाटी, 13 जून (हि.स.)। आगामी अम्बुवासी मेले के दौरान कामरूप (मेट्रो) जिले के सभी अधीनस्थ स्कूलों के निरीक्षक और मिशन समन्वयक ने सरकारी, प्रांतीय और निजी स्कूलों की परीक्षाएं आयोजित नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है।

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि किसी स्कूल ने इस अवधि के दौरान के लिए पहले ही परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है तो स्कूल प्रमुख को फिर से नया शेड्यूल प्रकाशित करना होगा।

ज्ञात हो कि शक्तिपीठ कामाख्या धाम में 22 जून से 26 जून तक अंबुबासी मेला लगेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर