निवारु से जयपुर सिटी बस सेवा शुरु

जयपुर, 13 जून (हि.स.)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को झोटवाड़ा की जनता को एक और सौगात दी। उन्होंने निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सुचारु यातायात व सुगम परिवहन की सुविधा से क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में जन सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाकर बुनियादी सुविधाओं में विस्तार करने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर