श्री बालाजी एजेंसी में जीएसटी टीम का छापा

महासमुंद/रायपुर, 13 जून (हि.स.)। महासमुंद में गुरुवार दोपहर बाद श्री बालाजी एजेंसी में जीएसटी टीम ने छापा मारा है।

जानकरी के मुताबिक, इस कार्रवाई के लिए 2 गाड़ियों में सवार होकर जीएसटी की टीम बालाजी एजेंसी पहुंची थी। करीब 3 घंटे से जीएसटी की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है। श्री बालाजी एजेंसी के संचालक बसंत लुनिया और तन्मय लुनिया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

   

सम्बंधित खबर