आरंग जनपद के ग्राम पंचायत सलौनी में शिविर का आयोजन किया गया

रायपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आरंग जनपद के ग्राम पंचायत सलौनी में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक इन्द्रकुमार साहू एवं जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सिंह तथा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत सलौनी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, पंचायत एवं मनरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी सभी विभागों का स्टाल लगाया गया था। शिविर में माननीय विधायक महोदय द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुषमान कार्ड योजना एवं अन्य सभी विभागों से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने हेतु संकल्प लिया गया है। संकल्प शिविर में हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर