पड़ोसी पर बुजुर्ग ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, खुद भी कर ली खुदकुशी

गाजियाबाद, 14 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलो मीटर दूर निवाड़ी के पतला में मामूली विवाद के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक 75 वर्षीय बुजर्ग पर पड़ोसी ने पेट्राेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसने खेत में जाकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसी को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने शुक्रवार को बताया कि निवाड़ी के कस्बा पतला में गुरुवार की देर रात कपड़ा डालने को लेकर सीताराम व नेपाल सिंह के बीच विवाद हो गया था। उस वक्त तो आसपास के लोगों ने आपस मे समझौता करा दिया। सीता राम का गुस्सा शांत नहीं हुआ। रात में जब नेपाल सिंह घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी सीताराम ने नेपाल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद आरोपित सीताराम भी झुलस गया और वह वहां से किसी तरह खेत पर पहुंचा और जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसी नेपाल 80 प्रतिशत तक जल गये। मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर