एनडीएमसी योग दिवस पर करेगी समारोह का आयोजन

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 08 स्थानों पर 21 जून को ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग” विषय पर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से 18 से 20 जून को तीन प्रमुख स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन करने जा रही है। यहां प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक होगा।

पालिका परिषद, आयुष मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग समिति और गायत्री परिवार जैसे सहयोगी योग संस्थानों के साथ नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में आम जनता के बीच योग दिवस के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए इन बिल्ड-अप कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

एनडीएमसी ने सभी नागरिकों/सामुदायिक समूहों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों, मॉर्निंग वॉकर्स/जॉगर्स से 21 जून को नई दिल्ली क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के सफल आयोजन के लिए योग बिल्ड-अप कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

   

सम्बंधित खबर