तथागत राय ने जताई बंगाल में भाजपा के अस्तित्वविहीन होने की आशंका

कोलकाता, 14 जून (हि.स.) । लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खराब प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं के प्रति नेताओं की उदासीनता पर तथागत रॉय ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को खास संदेश देते हुए कहा है कि अगले दस सालों में पश्चिम बंगाल से भाजपा खत्म हो जाएगी और आने वाले 20 सालों में बंगाल का इस्लामीकरण हो जाएगा। उन्होंने दोनों शीर्ष नेताओं को एक्स पर टैग करते हुए शुक्रवार को लिखा है, प्रिय भाजपा केंद्रीय नेतृत्व! पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता इतने हताश हो चुके हैं कि दस सालों में बंगाल में कोई भाजपा नहीं बचेगी। 20 साल में पश्चिम बंगाल मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा और 30 साल में पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर इस्लामिक बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सीटें 18 से घटकर 12 हो गई हैं और चुनाव के बाद राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। आरोप है कि पार्टी के बड़े नेता इस हालात पर मुंह मोड़ कर बैठे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर