आतंकी हमले के बाद पोनी के एसएचओ परमोद सिंह हटाए गए, अब सुमन सिंह को कमान

जम्मू, 15 जून (हि.स.)। रियासी जिले में एक यात्री बस पर हुए घातक आतंकी हमले के बाद पोनी के एसएचओ परमोद सिंह को हटा दिया गया है। अधिकारियों ने हमले से पहले खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करने में लापरवाही का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। अब इंस्पेक्टर सुमन सिंह को एसएचओ पोनी नियुक्त किया गया है।

निवारक उपायों में कथित खामियों के कारण पिछले एसएचओ के तबादले के बाद इंस्पेक्टर सुमन सिंह को तत्काल प्रभाव से पोनी का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर परमोद सिंह पर हमले से पहले इनपुट पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर