शिमला में आज से अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की धूम, दलेर मेहंदी सहित अन्य कलाकार मचाएंगे धमाल

शिमला, 15 जून (हि.स.)। शिमला का अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव आज यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी झलक देखने को मिलती है। चार दिन तक चलने वाले इस ग्रीष्मोत्सव में पहाड़ी कलाकारों के साथ ही कई बड़े बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार अपने सुरों का जादू बिखरेंगे। चार दिवसीय इस ग्रीष्मोत्सव में इस बार पंजाबी गायक दलेर मेहँदी, हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा,अरुण जस्टा, बॉलीवुड की पाशर्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर और गायक साज भट्टी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।

ग्रीष्मोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्कूल के बच्चों के द्वारा भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या कव्वाली के लिए समर्पित रहेगी इसमें बॉलीवुड सिंगर साज भट्टी अपने सुरों के जादू से समां बांधेंगे। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि होंगे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर अपने संगीत का जादू बिखेरेगी । तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे। शिमला समर फेस्टिवल के अंतिम दिन 18 जून को पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस दिन सुख आश्रय योजना के अंतर्गत गोद लिए गए बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे । इसके अलावा डॉग शो, फ्लावर शो और महानाटी सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस समर फेस्टिवल में हिमाचल सहित पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और पटियाला के कई कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा कई खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिसमें बैडमिंटन, शतरंज, ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहली तीन सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम 10 बजे तक होंगे। जबकि अंतिम संध्या में 12 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रीष्मोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

ग्रीष्मोत्सव के दौरान जुटेंगे पर्यटक, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

शिमला के अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान प्रदेश सहित देश भर से पर्यटक बड़ी संख्या में आते है ऐसे में उचित कानून और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्रीष्मोत्सव में यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए देर रात तक शहर के विभिन्न हिस्सों में बसों की सुविधा सुचारु रहेगी।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गाँधी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के लिए पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। इस बार भी रिज मैदान और मॉलरोड को तीन सेक्टर में बांटा गया है। इस दौरान करीब तीन सौ जवान तैनात रहेंगे। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी। वहीं शहर के गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं, होमस्टे अदि पर भी पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी ताकि शरारती व आपराधिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सके। शहर में रात्रि गश्त को दोगुना कर दिया गया है और पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

   

सम्बंधित खबर