पर्यावरण के लिए संजीवनी है वृक्षारोपण: डाॅ. अनुज

नवादा जय तथा मंडल कारा में वृक्षारोपण

जेल व मॉडर्न परिसर में लगाए गए सैकड़ो पेड़

नवादा, 5 जून(हि. स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को नवादा जेल , मॉडर्न स्कूल परिसर में सैकड़ो पेड़ लगाकर पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया गया। नवादा मंडल कारा में अधीक्षक अजीत कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर वर्मा जी के नेतृत्व में वृक्ष ओपन किया गया ।मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉक्टर अनुज के नेतृत्व में स्कूल परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए गए।

डॉ अनुज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में हमने अपने स्वार्थवश प्रकृति का अविवेकपूर्ण और अंधाधुंध दोहन किया है, इसके कारण आज पूरी पृथ्वी भट्ठी की तरह तप रही है| तापमान हर वर्ष नई ऊंचाइयां छू रहा है और आम आदमी को गर्मी की विभिषिका झेलनी पड़ रही है| विद्यालय तो बंद रखना पड़ ही रहा है। घर में भी लोग गर्मी से परेशान हैं| इन समस्याओं से बचाव का एकमात्र उपाय है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं| आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना है तो प्रकृति की ओर लौटना ही श्रेष्ठ विकल्प है|

इसके पहले उन्होंने कुंती नगर स्थित माॅडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर में पीपल तथा नीम के पौधे लगा पौधरोपण की शुरुआत की जिसके पश्चात विद्यालय के ग्यारहवीं तथा बारहवीं के शिक्षकों ने भी नीम, पीपल, गुलमोहर आदि छायादार तथा फूल के वृक्ष लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया|

हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर