लगातार गाद से सिकुड़ रही प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील रेणुका जी

नाहन, 15 जून (हि.स.)। जिला सिरमौर की धार्मिक दृष्टि से मान्यता रखने वाली पवित्र रेणुका जी झील इन दिनों गंदगी से अटी है । झील में लगातार बढ़ती गाद झील को सिकुड़ रही है। लाखों लोगों की आस्था का केंद्र माता रेणुका जी झील की समय पर साफ सफाई न होने के चलते स्थानीय लोगों में भी भारी रोष पनपा है । आरोप है कि न यो सबंधित विभाग और ना ही प्रशासन रेणुका जी झील की साफ सफाई की ओर ध्यान देता है और जब स्थानीय लोग अपनी धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रेणुका झील की साफ सफाई करना चाहें तो उन्हें भी रोक दिया जाता है । ऐसे में लगातार रेणुका जी झील अपना अस्तित्व खोती जा रही है।

समस्या को लेकर आज नाहन में स्थानीय लोगों ने डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंप कर रेणुका जी झील की साफ सफाई करवाने की गुहार लगाई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पवित्र रेणुका जी झील में गंदगी का आलम बढ़ रहा है। झील में गाद एवं घास लगातार झील को सिकुड़ रही है। लाखों लोगों की माता रेणुका जी झील आस्था का केंद्र है यहां साफ सफाई का अभाव है अगर स्थानीय लोग अपनी आस्था को देखकर साफ सफाई करना चाहे तो सबन्धीत विभाग उन्हें भी यहां साफ सफाई करने से रोकता है ।

उन्होंने आरोप लगाया की न तो विभाग और ना ही प्रशासन रेणुका जी झील की और ध्यान दे रहा है । जिसके चलते लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। श्री रेणुकाजी सेवा समिति जोकि पिछले कई दिनों से वहां सफाई कर रही थी उन्हें भी रोका गया है। उन्होंने बताया कि आज नाहन में डीसी को।लिखित शिकायत सौंपी गई है। जिसमे रेणुका।जी झील।की साफ सफाई करवाने की गुहार लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर