साइबर ठगों ने अनाज मण्डी के दुकानदार को बनाया अपना शिकार

फतेहाबाद, 15 जून (हि.स.)। अनाज मण्डी का एक दुकानदार साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उससे 10 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव मानावाली हाल शिव नगर फतेहाबाद निवासी मदन लाल ने कहा है कि उसकी अनाज मण्डी में बीज-दवाई की दुकान है।

7 जून शाम को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका दोस्त प्रेम बोल रहा है। अनाज मण्डी में एक लड़का मुनीम का काम करता है और उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसको 25 हजार रुपये की जरूरत है। वह उसके पास 25 हजार रुपये फोन पे से भेज दें। वह उसके खाते में 25 हजार रुपये भेज रहा है। थोड़ी देर बाद उसका फिर फोन आया और कहा कि उसने 20 हजार रुपये भेज दिए है और 5 हजार कुछ देर में भेज रहा है। उसके बाद दोबारा फोन कर कहा कि उसने 5 हजार की बजाय गलती से 50 हजार रुपये भेज दिए हैं वह यह पैसे वापस भेज दे। इस पर उसने पहले 10 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद जब उसने अपना अकाऊंट चैक किया तो पाया कि उसके खाते में न तो 20 हजार रुपये आए थे और न ही 50 हजार रुपये। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस पर उसने इस बारे हैल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

   

सम्बंधित खबर