कार से पांच लाख रूपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा, 15 जून (हि. स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में नवादा बाईपास के अर्चना होटल के निकट शनिवार को विदेशी शराब लदे कार ने टक्कर मार दी। कार को जब्त कर लिया गया है। कार से लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई ।कार चालक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार युवक नवादा जिले के मुहफ़स्सिल थानाक्षेत्र के कौशल कुमार है।

रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष ने बताया कि एनएच-20 अर्चना होटल के समीप खड़ी बोलेनो कार में शराब लदी कार ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद शराब लदी कार और बोलेनो कार सवार आपस मे झगड़ा करने लगे,जिसकी सूचना रजौली थाने को दी गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर एएसआई मोतीलाल मालाकार पहुँचे और घटना की जानकारी लेने लगे।

कार की तलाशी लेने के क्रम में कार में रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल का 86 बोतल विदेशी शराब पाया गया। कई महंगी कंपनी के शराब में बरामद किए गए हैं,जिसके बाद उक्त कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जब्त कार और गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर