महिला को गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त पर दस हजार का इनाम

बांदा, 15 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को पैलानी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरहरी में अवैध तमंचा से फायर कर महिला को घायल करने वाले वांछित एक अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में एक अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम पिपरहरी में बीती 14 मई को जयप्रकाश उर्फ नन्हें पुत्र सियाराम व शिवप्रकाश उर्फ लाला ने फायरिंग की, जिसमें एक महिला घायल हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित जयप्रकाश उर्फ नन्हें को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।

वहीं, दूसरा अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला वांछित चल रहा है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर