हिसार: अंडर-19 नेशनल लिफ्टिंग में मेडल लाए नमन का हुआ भव्य स्वागत

हिसार, 22 जून (हि.स.)। पंजाब के पटियाला में आयोजित अंडर 19 नेशनल सब जूनियर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हांसी के हुडा कालोनी निवासी नमन नागपाल ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश, हिसार जिला व हांसी शहर का नाम रोशन किया है। पदक विजेता नमन का शनिवार को हांसी में अंबेडकर चौक पहुंचने पर फूलमाला व नोटों की मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सिल्वर मेडलिस्ट नमन नागपाल व उनके कोच बजरंग को शहर को सम्मानित किया।

इसके बाद पदक विजेता खिलाड़ी नमन नागपाल को अम्बेडकर चौक से बाइक के काफिले के साथ श्री काली देवी मंदिर चौक होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ हुडा कालोनी ले जाया गया। नमन नागपाल ने बताया कि नेशनल पावर लिफ्टिंग अन्डर 19 चैम्पियनशिप का आयोजन पंजाब के पटियाला में 18 से 21 जून तक आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर नमन ने अपनी जीत का सारा श्रेय कोच बजरंग व अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उसका अगला सपना ओलम्पिक खेलकर देश के लिए गोल्ड मैडल जितना है। इस अवसर पर सुरेन्द्र टूटेजा, रमेश अरोड़ा, सीटू नागपाल, राकेश मदान, राजेन्द्र नागपाल, कांशी राम नागपाल, नरेश टूटेजा व संतोख सिंह आदि सहित काफी संख्या में कालोनीवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर