कानपुर सीएमओ कार्यालय के पीछे झाड़ियों में मिला महिला का शव

कानपुर, 15 जून (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र के कांशीराम हॉस्पिटल परिसर स्थित सीएमओ कार्यालय के पीछे शनिवार को झाड़ियों में एक महिला का शव पाया गया। आशंका जताई जा रही कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि लाश की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव ने बताया कि चकेरी थाने को सूचना मिली कि सीएमओ कार्यालय के पीछे स्थित झाड़ियों में एक महिला का शव पाया गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

फील्ड यूनिट भी घटनास्थल पर पहुंची। महिला के शव की दशा इतनी खराब हो चुकी है कि उसकी पहचान नहीं हो सकी। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर