इंटर्नशाला ने आईआईटी मंडी के साथ किया एमओयू

मंडी, 6 जून (हि.स.)। नई दिल्ली करियर.टेक प्लेट फॉर्म इंटर्नशाला ने आईआईटी मंडी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारतीय छात्रों को मूल्यवान करियर के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस एमओयू के तहतए इंटर्नशाला आईआईटी मंडी के छात्रों को उनकी प्राथमिकताओं और रुचि के क्षेत्रों में सार्थक इंटर्नशिप, नौकरियों और लाइव प्रोजेक्ट्स के अवसर प्रदान कराएगी और उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ाने में सहायता करेगी। इंटर्नशाला, आईआईटी मंडी के छात्रों को इंटर्नशाला के प्लेसमेंट ट्रेनिंग का भी मु त में एक्सेस प्रदान करेगी। यह ट्रेनिंग छात्रों को प्रभावी रिज़्यूमे लिखने, कस्टम कवर लेटर्स तैयार करने और इंटरव्यू के लिए तैयारी करने में सक्षम बनाएगी। इसके अतिरिक्त इंटर्नशाला अपने तीन लाख से अधिक कंपनियों के विशाल नेटवर्क के द्वारा आईआईटी मंडी के छात्रों के लिए विशेष रूप से इंटर्नशिप और जॉब के अवसर प्रदान करवाएगी। दोनों संगठन मिलकर छात्रों को उनके रुचियों और स्किल सेट के अनुसार इंटर्नशिप, नौकरियों और लाइव प्रोजेक्ट्स को खोजने और उन्हें पाने के लिए सबल बनाएंगे। इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहाए कि वर्ष 2010 से इंटर्नशाला भारतीय छात्रों को सार्थक इंटर्नशिप, जॉब और उद्योग संबंधित स्किलिंग के द्वारा उनके करियर के लिए तैयार करने के मिशन पर है। हमें खुशी है कि इस साझेदारी के साथ आईआईटी मंडी भी हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में हमारे साथ है। यह पार्टनरशिप छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने और शिक्षा और उद्योग के बीच के अंतर को पाटने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आईआईटी मंडी के करियर और डेवलपमेंट एडवाइज़ार ने कहा कि इंटर्नशाला के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और उनकी रोज़ागार क्षमता को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोलती है। हम एक फलदायक सहयोग की उ मीद करते हैं जो हमारे पूरे छात्र समुदाय को लाभान्वित करेगा। इस एमओयू के माध्यम से हम अपने छात्रों के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की उ मीद करते हैं।

क्या है इंटर्नशाला :

2010 में स्थापित इंटर्नशाला एक करियर.टेक प्लेटफॉर्म है जो कॉलेज के छात्रों और फ्रेशर्स को उनके करियर की बेहतरीन शुरुआत करने में मदद करती है। यह प्लेटफार्म छात्रों को इंटर्नशिप और फ्रे शर नौकरियों के माध्यम से उनका पहला वास्तविक कार्यानुभव प्रदान करती है और ऑनलाइन ट्रेनिंग और प्लेसमेंट गारंटी कोर्स के माध्यम से ऑन डिमांड क्षेत्रों में स्किलिंग प्रदान करती है, जो इसे कॉलेज के छात्रों के लिएएक करियर सुपर ऐप बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

   

सम्बंधित खबर