कैथल: पीडब्ल्यूडी के जेई और वर्क सुपरवाइजर ने गैंगमेट पर फेंका गर्म तारकोल

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

कैथल,16 जून (हि.स. )। कैथल थाना शहर पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के गैंगमेट पर विभाग के जेई और वर्क सुपरवाइजर द्वारा मारपीट करने तथा गरम तारकोल फेंक दिया। रविवार को पैर जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पवन पाल सिंह निवासी रामनगर भूना ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दी।

उसने बताया कि वह विभाग में गैंगमेट के पद पर कार्यरत है। सीवन गेट कैथल से परशुराम चौक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। 15 जून को जब वह परशुराम चौक पुलिस नाके पर अन्य कर्मचारी सड़क बना रहे थे तो वहां पर विभाग का कनिष्ठ अभियंता रामनिवास और वर्क सुपरवाइजर शमशेर सिंह भी थे। उसने कहा कि सड़क निर्माण सामान की क्वालिटी सही नहीं है। इतना सुनते ही रामनिवास जेई तथा वर्क सुपरवाइजर ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं शमशेर सुपरवाइजर ने साइड में रखा गर्म तारकोल उसके पांव पर फेंक दिया। जिस कारण उसके दोनों पांव जल गए। उसे कैथल के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल बलजोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

   

सम्बंधित खबर