आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, तीन घायल

दक्षिण सालमारा (असम), 16 जून (हि.स.)। दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत कुकुरमारा के बेबालिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मानकाचर थाना इलाके के बेबालिया गांव निवासी शालू शेख (40) और रफीक शेख (33) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर