रूपीहाट में उल्फा (स्वा) का कैडर गिरफ्तार

नगांव (असम), 27 जनवरी (हि.स.)। प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्वा) के सदस्य को गणतंत्र दिवस की देर रात नगांव जिला के रूपहीहाट से गिरफ्तार किया गया। स्वयंभू उल्फा (स्वा) कैडर फखरउद्दीन को संगठन के नाम पर पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्फा (स्वा) का कैडर फकरउद्दीन को 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फकरउद्दीन ने रुपीहाट के घेहुआ सलसली निवासी सुपारी कारोबारी अब्दुल हाशिम के व्हाट्सएप पर 50 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे का भुगतान नहीं करने पर अब्दुल हाशिम के दोनों बेटों को गोली मारने की व्हाट्सएप पर धमकी दी थी।

व्यवसायी अब्दुल हाशिम ने घटना के संबंध में रूपीहाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। रुपीहाट पुलिस ने स्वयंभू उल्फा (स्वा) कैडर फकरउद्दीन को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल रूपीहाट पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर