बेस अस्पताल में मरीज भी पेयजल संकट से परेशान

हल्द्वानी, 16 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी में मरीज भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां पानी की कमी के कारण बेस अस्पताल प्रशासन को शनिवार को जल संस्थान से पानी के दो टैंकर मंगवाने पड़ गए। पिछले 15-20 दिन से अस्पताल में पानी का संकट बना हुआ है। इससे खासकर डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।

बेस अस्पताल में रोजाना एक हजार से ज्यादा ओपीडी होती है। पेयजल संकट से सबसे ज्यादा दिक्कत डायलिसिस केंद्र में हो रही है। यहां हर रोज 60 से 70 मरीजों का प्रतिदिन चार घंटे डायलिसिस होता है। एक मरीज के डायलिसिस के लिए आरओ फिल्टर युक्त 20 लीटर पानी की जरूरत होती है। मरीज सुबह आठ बजे से पहुंचने लगते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर