रीवर राफ्टिंग के बाद कर्नाटक के पर्यटक की मौत

कुल्लू, 17 जून (हि.स.)। रीवर राफ्टिंग करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ने से कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बताया गया कि कर्नाटक के बल्लारी जिले के लीलाकुंज अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा निवासी प्रदीप कुमार चौहान (62) पुत्र दली चंद यहां अन्य पर्यटकों के साथ घूमने आया था। रविवार देर शाम को प्रदीप ने अन्य पर्यटकों के साथ रीवर राफ्टिंग की थी। इस दौरान पर्यटक की अचानक तबियत बिगड़ गई। पर्यटक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने बताया कि लीलाकुंज अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा जिला बल्लारी कर्नाटक के निवासी प्रदीप कुमार चौहान की मौत हुई है। पर्यटक की मौत के कारणों सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

   

सम्बंधित खबर