उदयपुर में सड़क हादसा, ट्रेलर के चालक व खलासी समेत पांच की मौत

उदयपुर, 17 जून (हि.स.)। उदयपुर से गुजरने वाले गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा का चौरा पुलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने राहगीरों को चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रेलर भी गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन राहगीरों सहित ट्रेलर के चालक व खलासी की भी मौत हो गई। एक गंभीर घायल राहगीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के मालवा चौरा के पास हाईवे की पुलिया पर हुआ। मरने वाले राहगीर बेकरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बेकरिया पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शव बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवाई गई है। गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/संदीप/सुनीत

   

सम्बंधित खबर