बकरीद के मौके पर बंद रहा शेयर बाजार, अब मंगलवार को होगा कारोबार

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बकरीद (ईद उल-अजहा) के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने के कारण कोई कारोबार नहीं हुआ। अब शेयर बाजार में मंगलवार, 18 जून को सामान्य कारोबार होगा। हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) इवनिंग सेशन के लिए शाम को खुलेगा।

बकरीद पर अवकाश के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगमेंट और एसएलबी भी आज बंद रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया सुबह के सेशन में बंद रहा, लेकिन शाम 5 बजे से 11:30 बजे तक कारोबार होगा।

उल्लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजार आने वाले दिनों में 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, एक नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

   

सम्बंधित खबर