भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक गिरफ्तार

One arrested with drugs

गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र में एसटीएफ असम की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया है कि आज एसटीएफ के इंस्पेक्टर कपिल पाठक द्वारा वशिष्ठ थाना क्षेत्र के गेम विलेज के पास लालमाटी इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर के पास से 27 छोटे-छोटे प्लास्टिक के सीसी में भरकर रखे गए 36 ग्राम हेरोइन, नगद 1250 रुपए, 13 प्लास्टिक की खाली सीसी, एक मोबाइल फोन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान कमल राय (22 ) के रूप में की गई है। जो बाक्सा जिले का रहने वाला बताया गया है। लालमाटी इलाके में गिरफ्तार आरोपित किराए के मकान में रहकर ड्रग्स का कारोबार चल रहा था। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपित को ड्रग्स समेत वशिष्ठ पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर