अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

हरिद्वार, 19 जून (हि.स.)। दिल्ली राजमार्ग पर रुड़की बाईपास के पास मंगलवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बाइक सवार अली अब्बास उम्र 35 वर्ष निवासी हल्का मोहल्ला मंगलौर, मंगलौर की ओर जा रहा था। रुड़की बाईपास के पास देर रात को उसकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर