रियासी आतंकी हमले का गाइड गिरफ्तार रहने के लिए दी थी जगह, खिलाया था खाना और बताया रास्ता

रियासी आतंकी हमले का गाइड गिरफ्तार
रहने के लिए दी थी जगह, खिलाया था खाना और बताया रास्ता
आतंकियों ने उसे छह हजार रूपये मदद दी थी
जम्मू
नौ जून को शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आंतकियों ने हमला किया। इस हमले में बस चालक समेत नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे। इस बाबत अब जम्मू कश्मीर की रियासी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि रियासी आतंकी हमले से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति का नाम हाकम दीन है। उसकी उम्र 45 वर्ष है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक वह आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था। रियासी हमले के आतंकियों ने उसे मदद के तौर पर 6000 रुपये दिए थे। हमला करने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकवादी थे। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटनास्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है। दरअसल नौ जून को शिवखोड़ी से दर्शन कर वैष्णो देवी लौट रही एक बस पर आतंकी हमला हुआ। रियासी के पास आतंकियों ने बस पर हमला बोला। उन्होंने बस के ड्राइवर को गोली मार दी। जिसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई। इसके बाद भी आतंकी बस पर गोलियां बरसाते रहे।  हमले में नौ लोगों की मौत हो गईए जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस सेना और जांच एजेंसियों समेत सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर हमले का मुआयना किया। हमले के बाद से ही सुरक्षाबल घने जंगलों, पहाड़ों और सीमाओं पर आतंकियों की तलाश में जुट गए। इस वारदात के दो दिन बाद ही कठुआ और डोडा इलाकों में भी आतंकी वारदात सामने आईं। सेना ने कठुआ के दो आतंकियों को मार गिराया था। जबकि डोडा हमले में पांच जवान घायल हो गए थे।

   

सम्बंधित खबर