जेल में कैदियों को दिया जा रहा योग का प्रशिक्षण

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। जिला जेल रोशनाबाद में योग गुरु योगी आशुतोष महाराज के सानिध्य में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सहयोग व आदी शंकराचार्य वैदिक फाउंडेशन के सौजन्य से प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योगी आशुतोष तिहाड़ जेल सहित देश की कई जेलों में कैदियों को योग प्रशिक्षण दे चुके हैं तथा कई कैदियों को योग शिक्षक बना चुके हैं।

निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष व अधिवक्ता राजेश रस्तौगी के सहयोग से आदी शंकराचार्य वैदिक फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से जिला जेल रोशनाबाद में कैदियों को योग के साथ-साथ कानूनी जानकारी भी दे रहा है। इस अवसर पर वैष्णव अखाड़े के महन्त राम विशाल दास महाराज ने योग प्रशिक्षण दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थाओं द्वारा कैदियों के लिए किया जा कार्य बहुत ही सुंदर है। जेल कैदी समाज का हिस्सा हैं। योग सबको जोड़ने का काम करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में योग को नई पहचान दिलवाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर