नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर सपाई उबले,प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद

वाराणसी,20 जून (हि.स.)। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई भी होनी है। गुरुवार को इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद,एमएलसी के साथ कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कचहरी वरुणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर जुटे पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के नेताओं ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा कर कहा कि परीक्षा लेने वाली एजेंसी एनटीए को भंग कर इसके लिए दूसरी एजेंसी गठित की जाए।

विरोध-प्रदर्शन में शामिल चंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का संवेदनहीन रवैये की जितनी निंदा की जाए, कम है। देश के कई हिस्सों में हो रही गिरफ्तारियां संकेत देती हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़) ने भी सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित एक पत्रक तैयार किया,जिसमें लिखा गया है कि विगत दिनों हुई नीट परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जिस प्रकार से धांधली एवं अनियमितता सामने आयी है। यह भारत के युवाओं व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रश्नपत्र लीक होना, सेन्टर से लेकर साॅल्वर तक धांधली, परीक्षा एजेंसी का घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स की हेराफेरी, एक ही सेन्टर से कई प्रतिभागियों का चयन होना और 100 प्रतिशत सफलता पाना केवल परीक्षा प्रबन्धन की समस्या नहीं बल्कि घपला-घोटाला है। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव सयुस किशन दीक्षित, महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप मिश्र, महानगर अध्यक्ष सयुस राहुल गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर