हिसार: महिलाओं ने 50 सूर्य नमस्कार करके सबको किया मोटिवेट

हिसार, 20 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्मृति वन पार्क में महिलाओं ने 50 सूर्य नमस्कार करके सबको मोटिवेट किया। लगभग 65 साल की एक गृहिणी ने भी सबके साथ मिलकर पूरे सूर्य नमस्कार किए। पांच महिलाओं को पुरस्कार के लिए चुना गया।

हरियाणवी रिवाज समिति की अध्यक्ष व योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने बताया कि पहले नंबर पर अनीता व मनीषा रही। अंजू व खुशी दूसरे व सुनीता तीसरे नंबर पर रही। इन सबको बुजुर्ग माताओं ने योगा मैट व केले देकर सम्मानित किया और योग के प्रति सभी को मोटिवेट किया गया। साथ ही हरियाणवी संस्कृति से रूबरू करवाया गया और बहुत ही मोटिवेशनल कविता, गाने व हरियाणवी गीत भी गाए गए। चुटकुले सुना कर दुलारी देवी ने सबको हंसा लोटपोट कर दिया। अलका गाट का कार्यक्रम की सफलता में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रमन, सुदेश, मनीषा, रोशनी, सुनीता, बाला, परवीन खान, अंजु, खुशी, अलका, प्रोमिला, संतोष मोर, पूरा राठी परिवार, संतोष गिल, मोबली सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर