पानी भरे गड्ढे में डूबकर सात साल की बच्ची की मौत

हजारीबाग, 13 जून (हि. स.)। बड़की जलौंध निवासी जितेन्द्र भुईया की सात वर्षीय बेटी सीतल कुमारी की गुरुवार को गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को सीतल कुमारी शौचालय के लिए दोस्तो साथ खेत गई थी। पानी के लिए एक गड्ढे की ओर गई थी तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे गड्ढे में गिर गई। साथ के बच्चों ने घरवालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने गड्ढे से बच्ची को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इचाक ले गए लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर ने न होने पर कंपाउंडर ने बच्ची को सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाने को कहा, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि बच्ची की गड्ढे में डूबने से गांव में ही मौत हो गईं थी। सीएचसी में डॉक्टर न रहने के सवाल पर डॉक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि इस अस्पताल में डॉक्टर की कमी है और कोई भी डॉक्टर इचाक आना नही चाहता है। ग्रामीणों ने बच्ची की मौत के लिए गरीब परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है।

हिंदुस्थान समाचार/राहुल

/सुनील

   

सम्बंधित खबर