संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला की मौत

हमीरपुर, 02जून (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने घरेलू झगड़े के चलते जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते मौत होने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव की निवासी महिला सुदामा(45) पत्नी चरन सिंह की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हालात बिगड़ने पर परिजन राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला सुदामा अपने घर में रहकर पति के साथ खेती किसानी और पशु पालन के कार्यों में सहयोग कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। जो कि अपने पीछे पुत्र रामबाबू और राजकिशोर के अलावा पुत्री मालती को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर